Ind vs Aus 4th Test: Mayank Agarwal wins hearts with a 102-metre six at brisbane| वनइंडिया हिंदी

2021-01-17 468

Mayank Agarwal dominated the Australian spin attack. On the second ball of the 57th over, Agarwal stepped out of his crease to play a massive shot for six against ace spinner Nathan Lyon. The six went for a whopping 102-metres, leaving the crowd enthralled at the aggressive batting display. He goes all the way over the rope, the commentator highlighted.

भारतीय टीम के लिए तीसरे दिन की शुरुआत अच्छी नहीं रही लेकिन लंच तक अच्छे शॉट्स लगा रहे मयंक ब्रेक के बाद जोश हेजलवुड के पहले ओवर में ही गलती कर बैठे और स्टीव स्मिथ ने स्लिप में उनका शानदार कैच पकड़ा। मयंक ने हालांकि आउट होने से पहले कुछ बेहतरीन शॉट्स लगाए, जिसको लेकर उनकी जमकर तारीफ हुई। मयंक ने ऑस्ट्रेलिया के स्पिन गेंदबाज नाथन लायन की गेंद पर आगे निकलकर लॉन्ग ऑन के ऊपर से 102 मीटर का लंबा छक्का लगाया, जिसका वीडियो काफी वायरल भी हो रहा है।

#IndvsAus #4thTest #MayankAgarwal